head

जापंनीस कैंडलस्टिक ( भाग - २) डोजी


कैंडल स्टिक पैटर्न 

जापंनीस कैंडलस्टिक के प्रमुख दो पैटर्न हैं.
   1.  सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न  (Single Candlestick Pattern.)
    2. मल्टीपल कैंडलस्टिक पैटर्न ( Multiple Candlestick pattern.)

 1.  सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न  (Single Candlestick Pattern.)

जब किसी पैटर्न की पहचान एकमात्र कैंडल से की जाती हैं , तो उसे सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न कहते हैं. इसका उपयोग करके हम मार्किट मैं ट्रेंड का पता लगा सकते हैं. इस पैटर्न का उपयोग बहुत लोग करते हैं. लगभग सभी   इंट्रा डे ट्रेडर इसका इस्तेमाल करते हैं. सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न का उपयोग करके हम आने वाली तेजी या मंदी का अनुमान लगा सकते हैं और इसके आधार पर खरेदारी या बिकवाली कर सकते हैं. सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के कुछ पॉपुलर पैटर्न इस प्रकार हैं.
        MARUBOZU – (मारुबोजु)
               Bullish Marubozu (बुलिश मारुबोजु)
               Bearish Marubozu (बीअरिश मारुबोजु)
        Spinning Top (स्पिनिंग टॉप)
       Doji (डोजी)
       Paper Umbrella (पेपर अम्ब्रेला )
               Hammer (हैमर)
              Hanging Man (हैंगिंग मैन)
       Shooting Star (शूटिंग स्टार )

 2. मल्टीपल कैंडलस्टिक पैटर्न ( Multiple Candlestick pattern.

जब किसी पैटर्न की पहचान एक से जादा  कैंडल से की जाती हैं , तो उसे मल्टीपल कैंडलस्टिक पैटर्न कहते हैं. इसका इस्तेमाल लंबी अवधि के निवेश करनेवालों को जादा होता हैं. इस पैटर्न का उपयोग करके हम आने वाले दिनों की प्राइस मूवमेंट का अंदाजा लगा सकते हैं. इसलिए स्विंग ट्रेडिंग करने वाले निवेशक इस प्रकार के पैटर्न को जादा पसंदी देते हैं .
शेयर मार्किट में जादा उपयोग होनेवाले मल्टीपल कैंडल स्टिक पैटर्न इस प्रकार हैं.
  
  ENGULFING PATTERN (इन्ग्लाफिंग पैटर्न)
                 BULLISH ENGULFING (बुलिश इन्गाल्फिंग पैटर्न)
                 BEARISH ENGULFING (बीअरिश इन्गाल्फिंग पैटर्न)
    HARAMI Patterns (हरामी पैटर्न)
                 BULLISH HARAMI (बुलिश हरामी)
                 BEARISH HARAMI (बीअरिश हरामी )
    PIERCING PATTERN (पिअर्शिंग पैटर्न)
    DARK CLOUD COVER (डार्क क्लाउड कवर )
    STAR  (स्टार)          
                 MORNING STAR ( मोर्निंग स्टार )
                 EVENING STAR (इवनिंग स्टार )

इस पोस्ट मैं हम डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न की चर्चा करंगे

ड़ोजी (Doji)

          डोजी तब बनती हैं जब शेयर का ओपन प्राइस और क्लोज प्राइस लगभग वाही होता हैं,  यानी डोजी मैं रियल बॉडी लगभग ना की बराबर होती हैं. इसमें सिर्फ अप्पर शैडो और लोअर शैडो होती हैं.डोजी को अनिश्चितता का सिंबल मन जाता हैं. उसमे कैंडल का कलर मायने नहीं रखता. डोजी के साथ बड मैं कुछ भी हो सकता हैं. मार्किट ऊपर भी जा सकता हैं या निचे भी जा सकता हैं.
Doji

 

डोजी के प्रकार

      १.    ग्रेवस्टोन डोजी

ग्रेवस्टोन डोजी आगे आने वाली मणि को दर्शाती हैं. इस प्रकार की डोजी में अप्पर शैडो बहोत मोठी होती हैं और लोअर शैडो नहीं होती हैं. अगर ग्रेवस्टोन डोजी चार्ट मैं बनती हैं और शेयर का प्राइस  अगले दिन निचे खुलता हैं तो हमें बिकवाली का संकेत मिलता हैं. ग्रेवस्टोन डोजी बनने के बाद ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होते हैं. अधिकतर ट्रेडर्स इसके दौरान बिकवाली करना पसंद करते हैं.
GraveStone Doji

     २.    ड्रैगनफ्लाई डोजी

ड्रैगनफ्लाई डोजी आगे आनेवाली तेजी का संकेत देती हैं. इस प्रकार की डोजी में लोअर शैडो बहोत मोठी होती हैं और अप्पर शैडो नहीं होती हैं. अगर ड्रैगनफ्लाई डोजी चार्ट मैं बनती हैं और शेयर का प्राइस अगलेदिन  ऊपर खुलता हैं तो हमें खरीदारी का संकेत मिलता हैं. अगर हम चार्ट देखे तो ड्रैगनफ्लाई डोजी बनने के बाद अच्छी तेजी होती हैं और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अचानक बढ़ते हैं.
DragonFly DOji


     ३.   लॉन्गलेग डोजी


लॉन्गलेग डोजी में अप्पर शैडो और लोअर शैडो समान रूप के होते हैं. इस प्रकार की डोजी हमें कंसोलिडेशन का संकेत देता हैं. इस प्रकार की डोजी बनने के बाद शेयर का प्राइस रेंज बाउंड होता हैं. इसलिए जबतक दूसरा कोई  संकेत नहीं मिळता तब तक खरीदारी नहीं करनी चाहिए. लॉन्गलेग डोजी के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम होते हैं. क्यूंकि जादातर ट्रेडर्स इस दौरान खरीदारी नहीं करना चाहते.
LongLegged Doji

No comments