head

म्यूच्यूअल फण्ड क्या हैं? ( भाग १)


          म्यूच्यूअल फण्ड

 हम सभी के पास अपने पैसे को कही ना कही  निवेश करते हैं. निवेश  के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है,
जिस तरह निवेशक किसी भी अन्य तरह के निवेशो में निवेश करते है, जैसे फिक्स्ड डिपाजिट, आवर्ती जमा (RD), और एक निश्चित समय बाद उस पर लाभ कमाने की आशा रखते है.
बहोत सारे लोग शेयर मार्किट मैं इन्वेस्टमेंट तो करते हैं लेकिन उनको शेयर मार्किट का पूरा ज्ञान न होने के कारण वो मार्किट मैं निवेश करनेसे डरते हैं. उनके लिए शेयर मार्किट मैं इनिवेश करने का बेहतरीन मोका म्यूच्यूअल फण्ड देता हैं.
वैसे ही म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट भीनिवेश का बेहतरीन माध्यम है, जहा निवेशकनिवेश करके बेहतर लाभ कमा सकते है और ऐसे में म्यूच्यूअल फण्ड को कम रिस्क में ज्यादा लाभ कमाने वाले निवेश के रूप में देखा जाता है.
ध्यान देने वाली बात है, किसी भी अन्य इन्वेस्टमेंट की तरह म्यूच्यूअल फण्ड में कुछ रिस्क होता है और निवेशक को किसी भी निवेश से जुड़े सभी तरह की रिस्क के बारे में पूरी जानकारी जरुर रखनी चाहिए
म्यूच्यूअल फण्ड


म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?


म्यूच्यूअल फण्ड, एक ऐसा सिस्टमहै, जिसमे बहुत लाखो लोगो के करोडो पैसे को मिलाकर  एक बहुत बड़ा फण्ड तैयार किया जाता है, और इस पैसे को फण्ड मेनेजर द्वारा बहुत ही अभ्यास द्वारा अलग अलग कम्पनीज मैं निवेश किया जाता हैं और इस तरह निवेश से मिलने वाले लाभ को, सभी निवेशको में उनके द्वारा निवेश किये गए अनुपात में बाट दिया जाता है. म्यूच्यूअल फण्ड के भी विभिन्न प्रकार हैं उसकी चर्चा हम आने वाले पोस्ट मैं करेगे.
ये भी पढ़े............
म्यूच्यूअल फण्ड (भाग २ )
म्यूच्यूअल फण्ड (भाग ३ )

म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है ?

म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा सिस्टम हैं जिसमे निवेशक को पैसे के बदले यूनिट्स दिए जाते हैं. और निवेशक को यूनिट होल्डर कह जाता हैं.

म्यूच्यूअल फण्ड निवेशक को दिया जाने वाला यूनिट, का एक मूल्य (Price) होता हैजिसे म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट प्राइस भी कहा जाता है,
और ये यूनिट प्राइस,रोजाना change होता रहता है, जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशक को होने वाले मुनाफा  अथवा घाटा को बताता है. अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में बहोत लंबी समय तक निवेशित रहे तो आपको बहोत ही जादा मुनाफा हो सकता हैं. क्यूंकि म्यूच्यूअल फण्ड में जो पैसा बढ़ता हैं वो चक्रवाढ रूप से बढ़ता हैं. लेकिन इसके लिए थोडा समय लगता हैं. अगर आप हर महीने २००० रुपये निवेशित करे तो २० साल बाद आप करोडपती बन सकते हैं.

 


No comments