head

पहली कमाई से ही इसपर ध्यान दे

पहली कमाई से ही  इसपर ध्यान दे 

जब हमारी जॉब  लगती हैं तो बहोत खुश  होते हैं. पहली सैलरी मिलती हैं. हात  में पैसा आना शुरू होता हैं. लेकिन इसी दौर में हमें पैसे कमाने से ज्यादा उस पैसे को संभालना जरुरी होता हैं. हम पैसे आने के बाद बहोत ज्यादा खरीदारी करना  शुरू करते हैं. मोबाइल लिया, नई  बाइक ली और घरवाले भी हमें टोकते नहीं क्यूंकि वो भी जानते हैं नया नया कमाने लगा हैं तो थोड़ा एन्जॉय करने दो. लेकिन यही आपको ये ये याद रखना होगा की आने वाले पैसे का नियोजन हमें पहली सैलॅरी से ही जरुरी हैं. अगर आपने आने  वाले  पैसे का योग्य नियोजन नहीं  किया तो आनेवाले समय में आप शायद मुश्किल में पड  सकते हैं. इसलिए  अपनी पहली कमाई  ही कुछ पैसे संभल कर रखो ताकि आने वाले समय में आप को मुश्किलोंका सामना करना न पड़े. आप निचे दिए हुए पॉइंट्स पर जरूर विचार करे 

first time investor

बैंक अकाउंट पर ध्यान दे. 

याद रखे आप हमेशा दो बैंक अकाउंट रखे. एक जिसमे आपकी सैलेरी  जमा होती हैं. उसका उपयोग आप आपकी जरूरतों के लिए कर सकते हो.  जैसे की रोजमरा  की जरूरते और डेबिट कार्ड भी इसी अकाउंट का ले. और एक अकाउंट दूसरी बैंक में खुलवाए जिसमे आप हर महीने कुछ रकम दाल दे. उस अकाउंट का डेबिट कार्ड वग़ैरा कुछ भी ना ले. ये अकाउंट सिर्फ सेविंग पर्पस के लिए होगा कुछ महीने बाद आप देखेंगे की उस अकाउंट में अच्छी खासी राशी  जमा होगी. 

इनकम और खर्चे में बैलेंस. 

आने वाला पैसा और खर्चे में हमेशा बैलेंस रखना चाहिये. अगली  सैलेरी होने तक आपके बैंक अकाउंट में हमेशा बैलेंस होने जरुरी हैं.  जब तक आपके अकाउंट में पैसे हैं, तब तक किसीसे उधार न ले याद रखे दूसरा बैंक अकाउंट सेविंग के लिए हैं. उसमे से पैसे कभी भी ना  निकाले.  

क्रेडिट कार्ड कभी भी न ले. 

क्रेडिट कार्ड कभी भी न ले. और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो उसका इस्तेमाल इमर्जेन्सी में ही करे. आपने अनुभव किया होगा, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं, तो आप बहुत बार ऐसी भी चीजे खरीदते हैं जिसका आपको कोई इस्तेमाल भी न हो या बहोत काम बार आप इस्तेमाल कर रहे हो. याद रखे क्रेडिट कार्ड से अनचाहे खर्चे बहोत बढ़ते हैं. 

पहले बचत बाद में में खर्चे 

सैलेरी होने बाद जल्द  से जल्द आप कुछ रकम दूसरे  बैंक अकाउंट में  में जमा करवालो वो रकम आपकी सैलेरी की लगभग लगभग १५ से २० प्रतिशद होना चाहिए और उसी पैसे से आपको कोई अच्छा सा म्यूच्यूअल फण्ड खरीदना चाहिये. अगर आपको शेयर मार्किट का नॉलेज हैं तो किओ अच्छे कंपनी के शेयर्स खरीदलो. भविष्य में आपको अच्छा लाभ होगा. 

क्रेडिट हिस्ट्री 

आपको अपनी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी रखनी जरुरी हैं. अगर आपने एजुकेशन लोन लिया हैं, तो उसको जल्द से जल्द ख़तम करने की सोचे.  उसकी किश्ते हमेशा टाइम-टू-टाइम जमा कीजिये. इससे आपका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा रहेगा. 

इमर्जेन्सी फण्ड जमा करो. 

मुश्किलें बता कर  आती इसलिए कुछ इमर्जेन्सी फण्ड जमा  करवावो. ये थोड़ा मुश्किल होता हैं. लेकिन इसके लिए आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉज़िट कर सकते हैं जो आपको इमर्जेन्सी में काम आएगा. इमर्जेन्सी में आप उस फिक्स्ड डिपॉज़िट को बेचो मत उसपे कर्जा लेलो ताकी आप लोन  बंधे रहेंगे और फिक्स्ड डिपॉज़िट भी फिरसे बना रहेगा. 

No comments